Darbhanga News: बीज लेने को लेकर कृषि भवन में उमड़े किसान

Darbhanga News:स्थानीय कृषि भवन में सोमवार को दलहन व तेलहन की अनुदानित दर पर बीजों का वितरण किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 10, 2025 9:46 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. स्थानीय कृषि भवन में सोमवार को दलहन व तेलहन की अनुदानित दर पर बीजों का वितरण किया गया. प्रखंड में अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही कृषि भवन पर बीज लेने के लिए किसानों को लंबी कतार लग गयी. थम इंप्रेशन के आधार पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया. जानकारी देते हुए बीएओ सूरज कुमार ने बताया कि फिलहाल 36 क्विंटल मसूर का बीज, सात क्विंटल सरसों का बीज व 8.88 क्विंटल मटर की बीज बांटा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है