Darbhanga News: मसूर के बीज के लिए किसानों ने किसान भवन पर किया हो-हंगामा

Darbhanga News:प्रखंड स्थित किसान भवन में मंगलवार को मसूर के बीज के लिए किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.

By PRABHAT KUMAR | November 11, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड स्थित किसान भवन में मंगलवार को मसूर के बीज के लिए किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. पहले हम तो पहले हम के बीच किसानों ने काफी हो-हंगामा किया. इसे लेकर पुलिस को बुलानी पड़ी. तब जाकर बीज वितरण शुरू हुआ. वहीं अफरा-तफरी के बीच किसानों की सुधि लेने के लिए कृषि समन्वय संजीव कुमार, राकेश साफी व मणिकांत को छोड़कर अन्य सभी नदारद दिखे. इस संबंध में राघोपुर के समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समन्वयक, बीएओ तथा एसएओ द्वारा स्वीकृत करने के बाद ही बीज दिया जाता है, ऐसे में कृषि भवन पर सभी पंचायतों के समन्वयकों की उपस्थिति रहनी चाहिए थी. समन्वयक किसानों की समस्या का समाधान ऑन स्पॉट करा देते. वहीं राघोपुर उत्तरी के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विजय पोद्दार, जगदीशपुर के किसान मो. शहाबुद्दीन, मकरंदा के खुशी चौपाल आदि किसानों ने बताया कि बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद भी कई दिनों से लाइन में लगकर बिना बीज लिए वापस जाना पड़ रहा है. किसानों ने आवेदन तो कर दिया, लेकिन हर स्तर पर जाकर आवेदन की स्वीकृत कराना किसानों से संभव नहीं है. ऐसे में स्वीकृत करने वाले पदाधिकारी को बीज वितरण केंद्र पर मुस्तैद रहना चाहिए था, लेकिन यहां तो अराजकता की स्थिति है. न तो एक सलाहकार मौजूद हैं और न ही सभी पंचायत के समन्वयक. ऐसे में किसान अपनी फरियाद किससे कहे. इस संबंध में बीएओ से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है