Darbhanga News: अनुदानित दर पर गेहूं के बीज के लिए इ-किसान भवन पर किसानों को हंगामा

Darbhanga News:प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर अनुदानित दर पर गेहूं के बीज के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By PRABHAT KUMAR | November 19, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर अनुदानित दर पर गेहूं के बीज के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी बढ़ गयी कि किसानों के बीच हो-हंगामा होने लगा. कतार में लगाने के बावजूद महिला-पुरुष किसान बीज लेने के लिए आपाधापी करने लगे. वहीं भीड़ को लेकर कई किसानों को बिना बीज लिए ही वापस लौट जाना पड़ा. राजे के रामचंद्र यादव, अशोक चौधरी, भटपुरा के पूर्व मुखिया श्याम मिश्र सहित कई किसानों ने बताया कि किसान आरकेवीवाइ योजना से बीज के लिए आवेदन दिया था, लेकिन इस योजना का बीज समाप्त हो जाने के कारण उनके आवेदनों को बदलना पड़ रहा है. इस कारण किसानों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है. बीएओ रजनीश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रखंड में 1080 क्विंटल गेहूं बीज का आवंटन हुआ है. इसमें 500 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे आज से वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरकेवीवाइ योजना में मात्र 60 क्विंटल गेहूं बीज आया था, जिसका वितरण हो गया. अब आरकेवीवाइ एडिशनल योजना से किसानों को प्रति बोरा हजार रुपये बीज दिया जा रहा है. दोनों योजनाओं के बीज का मूल्य बराबर है. अभीतक दोनों योजना मिलाकर 65 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि लाइन में लगे सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है