Darbhanga News: खेतों में नमी नहीं, मजबूरन गेहूं की जगह दलहन की बोआई कर रहे किसान
Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में रबी फसल की बोआई तेज गति से चल रही है. हालांकि इस बा र गेहूं खेती का रकवा कम हो गया है.
Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र में रबी फसल की बोआई तेज गति से चल रही है. हालांकि इस बा र गेहूं खेती का रकवा कम हो गया है. जिन खेतों में किसान गेहूं की बोआई करते थे, उनमें पानी के अभाव में किसान दलहन-तेलहन की बोआई के लिए मजबूर हैं. कम बारिश के कारण धान की फसल पहले ही चौपट हो चुकी है. अब गेहूं की बोआई मुश्किल हो रही है. देवीपुर के किसान भरत पंडित व उमेश पासवान ने बताया कि खेतों के आसपास पानी नहीं है और न ही बोरिंग की ही व्यवस्था है. गड्ढों में भी पानी नहीं है, जिससे गेहूं की सिंचाई की जा सके, इसलिए मजबूरी में मसूर की बोआई करनी पड़ी है. वहीं अशोक पासवान ने व्यथित मन से कहा कि पानी के अभाव में खेसारी की बोआई करनी पड़ रही है. इधर बुजुर्ग किसान गंगा यादव ने कहा कि हमने तो गेहूं की यह सोचकर बोआई की है कि बोआई से पहले उपरवाले ने बारिश दे दी. खेतों में नमी बना दी, वही भगवान आगे भी भला ही करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
