Darbhanga News: खेतों में जलजमाव, धान की कटनी कर सूखा रहे कृषक

Darbhanga News:हथिया नक्षत्र में बारिश होने व चक्रवात के कारण तेज हवा बहने से खेतों में पानी जमा हो गया है. धान की पौधे गिर गये हैं.

By PRABHAT KUMAR | November 9, 2025 9:33 PM

Darbhanga News: तारडीह. हथिया नक्षत्र में बारिश होने व चक्रवात के कारण तेज हवा बहने से खेतों में पानी जमा हो गया है. धान की पौधे गिर गये हैं. किसान जैसे-तैसे पानी में फसल काटकर उसे सुखाने के लिए खेत-खलिहानों में पसार रहे हैं. किसानों का कहना है कि शीश के डूब जाने से धान की जगह खखरी होने की आशंका बढ़ गयी है. धूप खिलने पर फसल को काटकर अब उसे उंचे स्थानों पर सुखा रहे हैं, जिससे कम से कम आधी फसल भी बच जाये. मालभोग, बासमती, करिया कांवर, सतरिया किस्म की धान जिसके चावल मंहगे व सुगंधित होते हैं, उन खेतों में पानी लगने व पौधे के गिरने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है