Darbhanga news: शिविर में 99 किसानों की हुई फार्मर रिस्ट्री

Darbhanga news:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 9:48 PM

Darbhanga news: जाले. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है. इसके लिए मंगलवार को शिविर लगाकर 99 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया. सीओ बत्सांक ने बताया कि प्रथम चरण में काजी-बहेड़ा पंचायत के महुली ननकार, मस्सा, मुरैठा, जाले दक्षिणी, जाले पूर्वी के पौनी, कमतौल, सहसपुर, रेवढ़ा, ब्रह्मपुर, रतनपुर अभिमान, राढ़ी पूर्वी के राढ़ी तथा अहियारी पंचायत में शिविर लगायी गयी. शिविर में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा किसानों का इ-केवाइसी किया गया, वहीं राजस्व विभाग के हल्का कर्मचारी द्वारा फार्मर आइडी बनाकर फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की गयी. सीओ ने किसानों से निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड व भूमि संबंधी कागजात के साथ शिविर में फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लेने की अपील की है, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है