Darbhanga News: दूध लदे ट्रक से कुचलकर किसान सलाहकार की मौत

Darbhanga News:ननौरा चौक के निकट रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | November 16, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर ननौरा चौक के निकट रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मझिगामा निवासी सह ननौरा पंचायत के किसान सलाहकार शैलेन्द्र प्रसाद सिंह (46) के रूप में हुई. बताया जाता है कि शैलेंद्र सिंह रविवार को सुबह नौ बजे बाइक से ननौरा विभागीय कार्य के लिए जा रहे थे, इसी दौरान दूध लदे ट्रक ने ननौरा चौक के निकट पीछे से कुचल दिया. इसमें शैलेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया व चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. सूचना के करीब दो घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ सहित एक परिजन को नौकरी देने की मांग करने लगे. सदल-बल पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

लगी रही वाहनों की कतार

इस दौरान करीब दो घंटे सड़क जाम रहने से के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. सूचना पर सीओ भास्कर कुमार मंडल भी पहुंचे. आक्रोशित लोगों से वार्ता की. परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली सभी सहायता जल्द ही दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त किया गया.

परिजनों में मचा कोहराम

इधर शैलेंद्र की मौत की खबर मिलते ही पत्नी निर्मला देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी की चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा. सांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी उनकी क्रंदन सुन अपनी आंखों से आंसू नहीं राेक पा रहे थे. स्थानीय मुखिया कंचन देवी ने शोकाकुल परिवार से मिली. सांत्वना दी. इस बाबत थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि ट्रक जब्त करते हुए चालक समस्तीपुर जिला के ताजपुर निवासी मो. शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है