Darbhanga: दर्जनभर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण, वेतन रोका
स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने जिले के एक दर्जन बीइओ से स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन भुगतान रोक दिया है.
दरभंगा. स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने जिले के एक दर्जन बीइओ से स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन भुगतान रोक दिया है. यह कार्रवाई विभिन्न कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए समय पर वेतन विवरणी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर की गयी है. बहादुरपुर, तारडीह, किरतपुर, केवटी, जाले एवं बिरौल को छोड़ अन्य प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर यह कार्रवाई की गई है. डीपीओ ने कहा है कि प्रत्येक महीने की 25 तारीख तक वेतन विवरणी अचूक रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश है. बावजूद एक अगस्त तक एक दर्जन प्रखंडों से वेतन विवरणी अप्राप्त है. यह कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना है. कहा है कि निदेशालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों के वेतन भुगतान के संदर्भ में समीक्षा की जाती है एवं लंबित वेतन रहने पर अधोहस्ताक्षरी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है कि किस परिस्थिति में उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना कर वेतन विवरणी उपलब्धि नहीं करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
