Darbhanga News: नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वादों को प्राथमिकता के साथ अगले 15 दिनों में किया जायेगा निष्पादन

Darbhanga News:प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त कौशल किशोर ने तीनों जिले के अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं सीओ के साथ योजनाओं की समीक्षा की.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त कौशल किशोर ने तीनों जिले के अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं सीओ के साथ योजनाओं की समीक्षा की. नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वाद की समीक्षा में पाया गया कि समस्तीपुर जिले में संबंधित अधिक मामला लंबित है. आयुक्त ने तीनों अपर समाहर्त्ता को नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वाद को प्राथमिकता के साथ अगले 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि उनके द्वारा अगले सप्ताह एडीएम कोर्ट समस्तीपुर का निरीक्षण किया जाएगा. इससे पूर्व सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. विभिन्न राजस्व न्यायालय में वर्ष 2023-24 के सभी लंबित वादों को अगली बैठक से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश सभी एडीएम को दिया.

75 दिनों से अधिक के लंबित मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश

आयुक्त ने ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा के क्रम 75 दिनों से अधिक के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन कराने का निर्देश दिया. तीनों अपर समाहर्त्ता को समय-समय पर आरटीपीएस की समीक्षा बैठक करने काे कहा. सरकारी परियोजनाओं से संबंधित भूमि जल्द से जल्द हस्तांतरण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. कहा कि भूमि हस्तांतरण से संबंधित कोई भी मामला प्रक्रियाधीन नहीं रहनी चाहिए.

आयुक्त ने कहा कि पक्ष में एक बार सभी अपर समाहर्त्ता एवं सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में सबसे अधिक लंबित मामलों वाले अंचल के अंचलाधिकारी भी रहेंगे. बैठक में कई अधिकारी ऑन लाइन शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है