Darbhanga News: शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न करने को सभी रहें सजग: मनीष

Darbhanga News:मंगलवार को थाना परिसर में एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को थाना परिसर में एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर एसडीपीओ चौधरी ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है. इसमें किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी को सजग रहना होगा. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील की. कहा कि शराब माफिया, असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पुलिस पदाधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी. गश्त बढ़ायी जायेगी. साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने आमलोगों से भी पर्व के दौरान शांति बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, बीडीओ प्रदीप झा, सीओ आदित्य शंकर, अपर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र मंडल, थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं शांति समिति की ओर से नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विनोद बम्पर, उपपार्षद अख्तर शहंशाह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन को अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है