Darbhanga New: संध्याकालीन अर्घ्य आज, घाटों के सजावट में जुटे युवा

Darbhanga New:इलाके में रविवार को आस्था व श्रद्धा के साथ व्रतियों ने खरना किया. इसके साथ 36 घंटा के निर्जला उपवास की शुरुआत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 26, 2025 9:35 PM

Darbhanga New: सदर. इलाके में रविवार को आस्था व श्रद्धा के साथ व्रतियों ने खरना किया. इसके साथ 36 घंटा के निर्जला उपवास की शुरुआत हो गयी. इसके कारण सुबह से ही व्रतियों में विशेष उत्साह देखने को मिला. महिलाएं-पुरुष श्रद्धालु खरना की तैयारी में सुबह से जुट गए थे. घर-आंगन, नदी-तालाब व घाटों की साफ-सफाई कर भक्तों ने छठी मइया के स्वागत की पूरी तैयारी की. पूरे दिन निराहार रह शाम में गुड़-चावल की खीर, रोटी व केले का प्रसाद बनाया. छठि मईया को भोग लगाकर व्रतियों ने खरना किया. इसके बाद परिजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया. सोमवार की संध्या व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी. वहीं मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व का समापन करेंगी. छठ पर्व न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है