Darbhanga News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारी

Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर मंगलवार से कलम बन्द हड़ताल शुरू कर दी.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 10:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर मंगलवार से कलम बन्द हड़ताल शुरू कर दी. हाजिरी बनाकर कर्मियों ने काम नहीं किया. पूरे कार्यालय अवधि तक धरना पर बैठे रहे. आंदोलन पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि कुलपति धरना स्थल पर आये थे. मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. लेकिन, कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलनकारियों को कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ अंजीत चौधरी, अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा, सचिव सुनील कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, गोपाल उपाध्याय, कुन्दन कुमार भारद्वाज, अभिषेक कुमार, सोमनाथ झा, लाल पाठक आदि कर्मचारियों ने सम्बोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है