Darbhanga : स्थानांतरण पर मनरेगा के पीओ को दी गयी भावभीनी विदाई

मनरेगा भवन में शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर स्थानांतरण पर पीओ पंकज कुमार गिरि को विदाई दी गयी.

By NAVENDU SHEKHAR PA | August 29, 2025 7:10 PM

तारडीह. मनरेगा भवन में शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर स्थानांतरण पर पीओ पंकज कुमार गिरि को विदाई दी गयी. बीडीओ प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में उन्हें पाग-चादर, माला, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. मौके पर पीओ गिरि ने भावुक होते हुए कहा कि एक परिवार के सदस्य की तरह स्नेह, प्रेम, सहयोग व समन्वय के साथ सभी विभागों से संबंध रहा, जो हमेशा याद रहेगा. उन्होंने इसे लेकर जनप्रतिनिधियों, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं बीडीओ ने कहा कि पीओ गिरि को विभाग के अलावा जो भी कार्य दिया गया, उसे वे ससमय करते थे. मौके पर सीओ दिलीप कुमार गुप्ता, बीपीआरओ खगेन्द्र मोहन, आरओ मधु कुमारी, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष माधव झा आजाद, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन शांडिल्य, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार झा, मुखिया महमूद आलम, श्रवण साहु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है