Darbhanga News: तटबंधों की लगातार की जाये निगरानी- डीएम

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को लेकर बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 19, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अभियंताओं ने बताया कि तटबंध वर्तमान में सुरक्षित है. कुछ जगह यथा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत करेह नदी पर बने सिरनिया- फुहिया तटबंध में रेनकट हुआ था, जिसकी मरम्मति करा ली गई है. डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंता को तटबंध की लगातार दिन-रात निगरानी रखने को कहा. शख्त निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले की सभी नदियों का जलस्तर सामान्य है. डीएम ने कहा कि जुलाई माह के अंत एवं अगस्त माह के आरंभ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने संभावना है. इसे देखते हुए सभी तटबंधों पर सतत निगरानी करना सुनिश्चित करें. कार्यपालका अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि एकमी- सिरनिया तटबंध बंद भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने एवं तटबंध की सुरक्षा हेतु बैरियर लगाने की आवश्यकता है. बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा एवं संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है