Darbhanga News: पेड़ की टहनियों की छंटाई के लिए आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्त्ति
Darbhanga News:लक्ष्मीसागर उपकेंद्र का चूनाभट्ठी व पंडासराय पीएसएस के इमरजेंसी फीडर गुरुवार को शटडाउन पर रहेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. लक्ष्मीसागर उपकेंद्र का चूनाभट्ठी व पंडासराय पीएसएस के इमरजेंसी फीडर गुरुवार को शटडाउन पर रहेगा. लाइन के संपर्क में आ रही पेड़ की टहनियों की छंटाई की जाएगी. चूनाभट्ठी फीडर से दोपहर दो बजे से चार बजे तक तथा पंडासराय इमरजेंसी फीडर सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बिजली की आपूर्त्ति बंद रहेगी. इस दौरान चूनाभट्ठी, गंगवाड़ा तीन बटिया, क्रांति चौक, नाका आठ, भाभा कैंसर हॉस्पिटल, चूनाभट्ठी दुर्गा मंदिर, मिट्ठू पोखर, कंगवा गुमटी, धोबी टोला के अलावा ऑफिसर कॉलोनी, कलेक्ट्रेट रोड, सिविल कोर्ट, कमिश्नरी बिल्डिंग, एसएसपी ऑफिस, सेल टैक्स, पुलिस लाइन, लहेरियासराय थाना, जेल, जुवेनाइल जेल, बापू नगर कॉलोनी, सर्किट हाउस आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
