Darbhanga News: बिरौल में थमा चुनाव प्रचार, मतदान छह को

Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया.

By PRABHAT KUMAR | November 4, 2025 9:15 PM

Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब मतदाता छह नवंबर को मतदान करेंगे. मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बलों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरित

मंगलवार को डिस्पैच सेंटर श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल परिसर में मतदान सामग्री का कर्मियों के बीच वितरण किया गया. इसे लेकर वहां दिनभर गहमा-गहमी बनी रही. सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल संबंधित बूथों की ओर रवाना होते रहे.

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. मतदाता छह नवंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है