Darbhanga: मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहे मुरैठा के बुजुर्ग का ट्रेन से कट गया पांव

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में मुरैठा हॉल्ट पर गुरुवार की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया.

By RANJEET THAKUR | December 5, 2025 5:59 PM

जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में मुरैठा हॉल्ट पर गुरुवार की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया. इसमें यात्री का दाहिना पैर कट गया. उसके साथ जा रहे परिजन उन्हें सीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी मुरैठा पंचायत के वार्ड पांच निवासी 50 वर्षीय फेकू चौपाल बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार वे चार-पांच साथियों के साथ मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे. रात लगभग तीन बजे गाड़ी मुरैठा हाल्ट पहुंची. महज एक से दो मिनट के लिए ठहराव के बाद रवाना हो गयी. ठंड की वजह से सभी बोगी का गेट बंद था. एकमात्र बोगी का गेट खुला रहने पर सभी यात्री उसी में चढ़ने लगे. ट्रेन खुलने पर फेकू के चढ़ने से उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गये. मुखिया छल्लो देवी ने बताया कि उन्हें शादीशुदा मात्र दो पुत्री है. घर में कमाने वाले एकमात्र फेंकू ही हैं. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है