Darbhanga News: आवारा कुत्तों ने काटकर आठ साल की बच्ची को मार डाला
Darbhanga News:छोटी एकमी स्थित पासवान टोला में आठ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से काटकर जख्मी लिया.
Darbhanga News: बहादुरपुर. खराजपुर पंचायत के छोटी एकमी स्थित पासवान टोला में आठ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से काटकर जख्मी लिया. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही मुहल्ले में सनसनी फैल गई. मुखिया प्रतिनिधि अभयनाथ मिश्र ने बताया कि विनोद पासवान की पुत्री आरोही कुमारी (8) की मौत हो गयी है. परिवार बहुत गरीब है. परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये दिये जाएंगे. परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है. बताया जाता है कि पासवान टोला निवासी विनोद पासवान की पुत्री सोमवारी पर पूजा करने के लिए शास्त्रीनगर मुहल्ले में फूल तोड़ने के लिए गयी थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों की फौज ने उस पर हमला कर दिया. लड़की इधर-उधर भागने लगी. कुत्तों ने उसे काट-काटकर लहूलुहान कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मुहल्ले में कुत्ते एवं बंदर का आतंक है. आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी अभी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
