Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर विभागीय कवायद तेज

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिये विभागीय कवायद तेज हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | April 25, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिये विभागीय कवायद तेज हो गयी है. एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार ने स्वीकृत 245 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दिया है. इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने 24 अप्रैल को नागरिक विमानन मंत्रालय को लेटर जारी किया है. इसमें दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है. कहा है कि संबंधित प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. 18 सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था. लेटर में कहा गया है कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा, बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और विकास को नई गति मिलेगी.

एनओसी के लिए रक्षा मंत्रालय से किया गया था अनुरोध

मालूम हो कि यह स्थल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है. हवाइ अड्डा को अपग्रेड करने के लिये एनओसी की जरूरत है. मामले को लेकर बिहार सरकार ने 13 नवंबर 2024 को रक्षा मंत्रालय से एनओसी मांगा था. रक्षा मंत्रालय ने नौ दिसंबर 2024 को हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिये एनओसी जारी किया था. उसके पश्चात बिहार सरकार ने 10 जनवरी 2025 को कैबिनेट निर्णय के माध्यम से भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी, जिसमें 245 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया था.

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इसे लेकर लगातार विभागीय प्रयास जारी है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाने से क्षेत्र का आर्थिक उत्थान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है