Darbhanga News : भुगतान को लेकर संस्कृत विवि में सिंडिकेट का शिक्षाकर्मी करेंगे घेराव
विवि में राशि उपलब्ध रहने के बावजूद बकाया एवं मासिक पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
Darbhanga News :
दरभंगा.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं पेंशनर्स समाज संघ की ओर से कुलाधिपति को पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि उन्हें विवि में राशि उपलब्ध रहने के बावजूद बकाया एवं मासिक पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पेंशनर समाज संघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि सिंडिकेट का घेराव कर विरोध करने के साथ आमरण अनशन किया जायेगा. संघ के विवि अध्यक्ष रघुनंदन लाल कर्ण ने कुलाधिपति को भेजे पत्र में कहा है कि एसीपी, एमएसीपी, सप्तम वेतन की अन्तर्राशि, उपादान, अर्जितावकाश, महंगाई राहत तथा राशि उपलब्धता के बावजूद मासिक पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके लिए कई बार विवि को स्मारित किया जा चुका है. बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.सरकार ने भुगतान को लेकर दे रखा है पैसा
कहा है कि राज्य सरकार से सभी बकाया भुगतान के लिये एक अरब रुपये से अधिक की राशि जुलाई 2025 में विमुक्त की जा चुकी है. अगस्त 2025 में मांगों एवं मासिक पेंशन भुगतान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कुलाधिपति के प्रधान सचिव को वार्ता के क्रम में हस्तगत करायी गयी. विवि प्रशासन को निर्देश देने के बाद भी अद्यतन कोई कार्यवाही नहीं की गई. टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. इसे लेकर 25 नवंबर से आठ दिसंबर 2025 तक धरना भी दिया गया. कुलपति एवं वित्त परामर्शी द्वारा मांगों की पूर्ति के लिये एक सप्ताह का समय लिया गया, परन्तु अद्यतन भुगतान नहीं किया गया है. ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, कुलपति, वित्त परामर्शी, सभी सिंडिकेट सदस्य, जिलाधिकारी आदि को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
