Darbhanga News: खतरनाक दौर से गुजर रही पृथ्वी, इसकी देखभाल जरूरी

Darbhanga News:पृथ्वी दिवस पर उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से पृथ्वी सप्ताह मनाया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पृथ्वी दिवस पर उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से पृथ्वी सप्ताह मनाया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल सारामोहनपुर में अध्यक्ष डॉ लता खेतान, संस्थापक डॉ रामबाबू खेतान, जेनरल सेक्रेटरी राघवेंद्र कुमार एवं संयोजक राजकुमार पासवान एवं संजय सिन्हा ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में बताया. पौधारोपण किया. एचएम स्निग्धा स्नेहा ने उत्तरी बिहार उद्यान समिति के सदस्यों को पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा से सम्मानित किया. डॉ लता खेतान में बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में बतायी. कहा कि हमारी शक्ति ही हमारे पृथ्वी को बचा सकती है. हमलोग अगर सतर्क रहें तो पर्यावरण को बचा सकते हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगावें. राघवेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चे जागरूक हो जाएं, तो आने वाले समय में पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी. डॉ रामबाबू खेतान ने कहा कि आज पृथ्वी बहुत ही खतरनाक दौर से गुजर रही है. इसकी देखभाल नहीं की गयी तो आने वाले समय में इसका परिणाम हमें ही भुगतना पड़ेगा. कार्यक्रम में शिक्षिका निधि झा, सपना झा एवं माली शिवलाल को मेडल एवं पौधे से सम्मानित किया गया. शिक्षक विशाल भारद्वाज, रवि, राजा एवं शालिग्राम यादव को उत्तरी बिहार उद्यान समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है