Darbhanga News: अब अपने मुकदमे की अगली तारीख जानने के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर, इ-सेवा केंद्र चालू

Darbhanga News:व्यवहार न्यायालय परिसर के नवनिर्मित भवन में बुधवार को इ-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 25, 2025 6:02 PM

Darbhanga News: बिरौल. व्यवहार न्यायालय परिसर के नवनिर्मित भवन में बुधवार को इ-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने फीता काटकर इस आधुनिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार, एसीजेएम नरेश महतो, एसडीजीएम प्रियांशु राज, न्यायिक दंडाधिकारी पप्पू कुमार पंडित, राजू साह, राकेश कुमार दीपक, अंकिता कुमारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तिवारी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को तकनीकी से जोड़ना समय की मांग है. इ-सेवा केंद्र के माध्यम से अब वादकारियों व अधिवक्ताओं को अपने वाद की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख एवं अन्य अद्यतन जानकारी सरलता से प्राप्त हो जायेगी. साथ ही प्रमाणित प्रतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना भी सुगम हो गया है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर याचिकाओं की इ-फाइलिंग को सरल बनाने के साथ हार्ड कॉपी दस्तावेजों की स्कैनिंग, इ-सिग्नेचर जोड़ना, सीआइएस पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करना एवं दायरा संस्था उत्पन्न करने जैसी तकनीकी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इससे न्यायालय में पारदर्शिता के साथ-साथ कार्यों की गति भी बढ़ेगी. मौके पर न्यायालय के कर्मी अभय मिश्र, नाजिर पंकज कुमार, प्रधान लिपिक दिलीप कुमार, सोनी कुमारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है