Darbhanga News: हाथी पर सवार होकर हुआ शक्ति देवी भगवती दुर्गा का आगमन

Darbhanga News:हाथी पर सवार होकर भगवती दुर्गा का आगमन हुआ. इसके साथ ही सोमवार से शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र भक्तिमय वातावरण में आरंभ हो गया.

By PRABHAT KUMAR | September 22, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. हाथी पर सवार होकर भगवती दुर्गा का आगमन हुआ. इसके साथ ही सोमवार से शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र भक्तिमय वातावरण में आरंभ हो गया. सार्वजनिक पूजा पंडालों के अलावा भगवती मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ विधिवत मंगल घट स्थापित किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापन के साथ नवरात्र अनुष्ठान आरंभ किया. इस अवसर पर विभिन्न् पूजा समितियों की ओर से कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी. इसे लेकर सुबह से ही प्राय: सभी श्रद्धालु परिवारों के अतिरिक्त पूजा पंडालों तथा देवी मंदिरों में चहल-पहल बनी रही.

प्रथम स्वरूप की हुई पूजा

पवित्र जल से स्नान कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पानी से भरा मंगल घट भगवती के चरण में स्थापित किया. उसपर नीचे रखी मिट्टी पर जयंती डाला. फूल, बेलपत्र, माला आदि से पूजन किया. इस क्रम में मंगल कलश एवं देवी दुर्गा के अलावा अन्य देवी-देवताओं का आवाहन कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न फल एवं मिठाइयों का प्रसाद भोग लगाया गया. आरती की. इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया. इस क्रम में पहले दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन किया गया. बता दें कि मंगलवार को भगवती के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की जायेगी.

श्रद्धालुओं का दुर्गा व्रत आरंभ

शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार माता की पूजा-अर्चना एवं आराधना करते हैं. कोई दुर्गा सप्तशती का पाठ कर अरवा भोजन ग्रहण करते हैं, तो कोई कोई पूरे दिन व्रत रख रात में अन्न ग्रहण करते हैं. वहीं कई ऐसे भी माता के भक्त हैं, जो पूरी नवरात्रा उपवास में ही रहकर पूजन करते हैं. ऐसे भक्तों का व्रत कलश स्थापन से आरंभ हो गया है. इसका समापन आगामी दो अक्तूबर को जयंती धारण के पश्चात होगा. बता दें कि इस बार नवरात्र 11 दिनों का है.

कलश यात्रा की मची रही धूम

इस अवसर पर शहर के विभिन्न पूजा समितियों की ओर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कन्याएं सिर पर मंगल घट लेकर जलाशय के निकट पहुंची. जल भरकर वापस पूजन स्थल पर स्थापित किया. सुंदरपुर बेला दुर्गा पूजा समिति की ओर से निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं के साथ माता के भक्त शामिल थे. वहीं सैदनगर काली मंदिर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भी शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए लोहिया चौक, बाकरगंज, अभंडा होते हुए सभी एकमी पुल घाट पहुंचे. वहां से जल लेकर पूजन स्थल लौटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है