Darbhanga News: नशे की हालत में केस करने पहुंचा थाना, गिरफ्तार

Darbhanga News:नशे की हालत में मारपीट का मामला दर्ज कराने पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नशे की हालत में मारपीट का मामला दर्ज कराने पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के घोघिया निवासी भोखो राम नशे की हालत में एससी एसटी थाना पहुंचा था. गांव के दो व्यक्ति पर मारपीट सहित अन्य आरोप लगा रहा था. थानाध्यक्ष को उसके मुंह से शराब का दुर्गंध मिला. एससी-एसटी थानाध्यक्ष आलोक कुमार जब पूछताछ करने लगे तो वह बोलने से परहेज करता रहा. थानाध्यक्ष ने लहेरियासराय थाना को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करा दिया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत तथा नशे की हालत में थाना परिसर में आने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. भीखो राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है