Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बने डॉ मो. इंसान अली

Darbhanga News:लनामिवि में परीक्षा नियंत्रक के पद पर डॉ मो. इंसान अली को नियुक्त किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | August 21, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में परीक्षा नियंत्रक के पद पर डॉ मो. इंसान अली को नियुक्त किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना कुलाधिपति के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने गुरुवार को कुलपति कार्यालय को भेजी है. डॉ अली मिल्लत कॉलेज में मनोविज्ञान विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. साथ ही वे विश्वविद्यालय में उप परीक्षा नियंत्रक (सामान्य) एवं डीडीइ में उप निदेशक पद का दायित्व निभा रहे हैं. कालेज में एनसीसी आफिसर, विवि में लोक सूचना पदाधिकारी, उप-कुलसचिव द्वितीय, उप-कुलसचिव प्रथम आदि पदों का दायित्व निभा चुके हैं. कुलाधिपति कार्यालय से कुलपति को जारी पत्र में कहा गया है कि 19 जुलाई को विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गये शिक्षकों के पैनल पर विमर्श के बाद कुलाधिपति ने डॉ अली को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिये परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है