Darbhanga News: इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के नये अध्यक्ष बने डॉ केएन मिश्रा

Darbhanga News:दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ केएन मिश्रा इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के दरभंगा ब्रांच के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 6:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ केएन मिश्रा इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के दरभंगा ब्रांच के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं. पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने उन्हें चादर, पाग और मेडल पहनाया. मोमेंटो देकर औपचारिक रूप से कार्यभार सौंप दिया. साथ ही नए सचिव डॉ एससी यादव एवं कोषाध्यक्ष डॉ कुमार आनंद ने डॉ सलीम अहमद एवं डॉ अरविंद झा से पदभार ग्रहण किया. पिछले माह संपन्न हुए चुनाव में इन तीनों के अतिरिक्त डॉ मणि शंकर को प्रेसिडेंट इलेक्ट, डॉ रिजवान हैदर एवं डॉ साजिद हुसैन को वाइस प्रेसिडेंट, डॉ अशोक कुमार, डॉ पल्लवी झा एवं डॉ नुसरत क्लीनिकल सेक्रेटरी चुने गए थे. उन्होंने भी कार्यभार ग्रहण किया. कार्यक्रम में डॉ अमरेश कुमार साहु, डॉ विवेकानंद पाल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ कामोद झा, डॉ संजय कुमार, डॉ ओम प्रकाश झा, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ अजित कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम प्रकाश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है