Darbhanga News: मैथिली साहित्यकार अशोक मेहता को चेतना समिति ने दिया डॉ गणपति मिश्र सम्मान
Darbhanga News:डीएसडब्लू प्रो. अशोक कुमार मेहता को इनके प्रसिद्ध गीत संग्रह पंछी बनी गगन केर के लिये डॉ गणपति मिश्र सम्मान से सम्मनित किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. चेतना समिति पटना की ओर से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह पर लनामिवि के पीजी मैथिली विभाग के प्राध्यापक सह डीएसडब्लू प्रो. अशोक कुमार मेहता को इनके प्रसिद्ध गीत संग्रह पंछी बनी गगन केर के लिये डॉ गणपति मिश्र सम्मान से सम्मनित किया गया. सम्मान स्वरूप इन्हें पाग-चादर व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया. यह पुरस्कार दरभंगा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गणपति मिश्र के नाम पर है. यह सम्मान प्रतिवर्ष मैथिली की स्तरीय पुस्तक को दिया जाता है. इनके सम्मान पर सहयोगियों ने प्रसन्नता जतायी है. विभागाध्यक्ष प्रो. दमन कुमार झा ने कहा कि प्रो. मेहता का सम्मान विभाग का सम्मान है. इनकी साहित्यिक छवि ने विभाग को गौरवान्वित किया है. ये इसी तरह मैथिली साहित्य के भंडार को भरते रहें, मैथिली इनके सम्मान में वृद्धि करती रहेगी. वहीं डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि प्रो. मेहता की रचनाएं भी इनके सहजता के अनुरूप ही होता है. डॉ अभिलाषा कुमारी ने प्रो. मेहता के पुस्तक को रेखांकित करते हुए कहा कि उसमें जो गीत हैं, वह तो कोमल बंध के हैं ही, उसमें चार चांद तब लग जाते हैं. मैथिली साहित्य के चर्चित साहित्यकार व विद्यापति पीठ के संरक्षक प्रो. भीमनाथ झा एवं विभूति आनंद ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
