Darbhanga News: डॉ एपीजे कलाम का जीवन सभी के लिए प्रेरक
Darbhanga News:स्वयंसेवी संस्था जनकल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर के कार्यालय में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी.
Darbhanga News: अलीनगर. स्वयंसेवी संस्था जनकल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर के कार्यालय में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मंच के अध्यक्ष निर्भय यादव ने कहा कि निष्ठा के साथ कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता मिलती है. इसके उदाहरण कलाम हैं. इन्होंने गरीबी की चहारदिवारी से संघर्ष करते हुए विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया. उनका जीवन हर पढ़ने व बढ़ने वालों के लिए प्रेरणा का एक सुंदर और बेहतरीन माध्यम है. मौके पर मंच के सदस्य सह सरपंच श्याम कुमार राम, राकेश कुमार देव, सरोज मुखिया, विक्रम ठाकुर, अर्जुन यादव, भगवान बाबू पासवान के अलावा कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
