Darbhanga : एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य का डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

डीएम कौशल कुमार ने दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे तक के उन्नयन कार्य एवं एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया.

By RANJEET THAKUR | November 28, 2025 6:17 PM

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे तक के उन्नयन कार्य एवं एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. दोनार चौक से कर्पूरी चौक, लोहिया चौक होते हुये एकमी चौक तक चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो सके. आम जनों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, बीएसआरडीसीएल के महाप्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्य में गति लाने तथा निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने काे कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है