Darbhanga News: डीएम ने कमला बलान के दायां एवं बायां तटबंध का किया निरीक्षण

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार ने कमला बलान के दायां एवं बायां तटबंध का निरीक्षण किया. दायां तटबंध का कोठराम चौक से रसियारी तक का निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने कमला बलान के दायां एवं बायां तटबंध का निरीक्षण किया. दायां तटबंध का कोठराम चौक से रसियारी तक का निरीक्षण किया. कमला और कोसी नदी के बीच में बनने वाले पुलों काे देखा. अधिकारियों को ससमय गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने काे कहा. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को तटबंधों का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. साथ ही वर्षा के दौरान होने वाले रेनकट की ससमय मरम्मत करा लेने काे कहा. कमला बलान तटबंध के असमा से लेकर चतरा खैंसा तक निरीक्षण किया. दायां कमला बलान तटबंध के कोठराम चौक से पलवा तक निरीक्षण किया. सभी संबंधित अभियंताओं को तटबंध का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर-1 एवं झंझारपुर-2 से नदी एवं तटबंध के संबंध में जानकारी ली. जल संसाधन विभाग के रसियारी में स्थित स्थाई कैंप का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, कार्यपालकअभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, अंचलाधिकारी घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, तारडीह एवं संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है