Darbhanga News: बाढ़ पूर्व तैयारी शुरू, डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन ने बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की.

By PRABHAT KUMAR | May 14, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन ने बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को तटबंधों के सटा कर मिट्टी कटाव नहीं हो, यह सुनिश्चित करेंगे करने का डीएम ने निर्देश दिया. कहा कि सभी पदाधिकारी तटबंध का निरीक्षण करें. तटबंधों को क्षति करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बाढ़ नियंत्रण डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को तटबंध की निगरानी करवाने एवं कटाव निरोधक कार्य संपन्न करा लेने, आकस्मिक स्थिति के लिए बालू भरे बैग तैयार करने को कहा. संबंधित पदाधिकारी को तटबंधों में रेनकट एवं अन्य कटाव को चिन्हित कर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.

विशेष रंग से रंगे जायेंगे सरकारी नाव

डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को सरकारी नाव का सत्यापन एवं निजी मालिक के साथ इकरारनामा कर लेने को कहा. सरकारी नाव को विशेष रंग से रंगने का निर्देश दिया. पूर्व के लंबित निजी नावों के भाड़ा एवं नाविकों की मजदूरी जल्द भुगतान करने काे कहा. बाढ़ राहत सामग्रियों की निविदा के माध्यम से दर निर्धारण एवं आपूर्तिकर्ता का चयन कर लेने व राहत पैकेट निर्माण के लिये टीम का गठन एवं स्थल का चयन कर लिये जाने को कहा.

जिले में 497 बाढ़ शरण स्थल चिन्हित

सभी बाढ़ आश्रय स्थल एवं बाढ़ शरण स्थल में शौचालय, पेयजल, बिजली की व्यवस्था सभी अंचलाधिकारी अपने स्तर से जांच कर करेंगे. बताया गया कि जिले में 497 बाढ़ शरण स्थल चिन्हित है. बताया गया कि 328 मेडिकल टीम तथा 26 चलंत चिकित्सा दल का गठन किया गया है. 30 प्रकार की पशु दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

आपातकालीन केंद्र संचालित

जिला आपातकालीन केंद्र के संचालन की जानकारी दी गयी. केंद्र की दूरभाष संख्या 06272 245055 है. बताया गया कि जिले में 318 प्रशिक्षित गोताखोर एवं 24 मास्टर ट्रेनर, 498 आपदा मित्र है. बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है