Darbhanga: सुबह छह बजे से शाम तक गांवों में रह कर किसानों का करायेंगे निबंधन

समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार ने धान अधिप्राप्ति की प्रगति एवं तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

By RANJEET THAKUR | December 5, 2025 10:16 PM

दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार ने धान अधिप्राप्ति की प्रगति एवं तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का अधिक से अधिक निबंधन कराया जाए, ताकि जिले में लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद सुनिश्चित हो सके. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुबह 06 बजे से शाम तक क्षेत्र में रहकर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराएं, ताकि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो सके. निबंधन प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए हर प्रखंड में सतत निगरानी की जाए. सभी पैक्स एवं व्यापार मंडलों को पूर्ण रूप से सक्रिय और प्रभावी रूप से संचालित करें. किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय और तत्परता आवश्यक है. कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों से शिकायत नहीं आनी चाहिए. कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है