Darbhanga New: डीएम एवं एसएसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
Darbhanga New:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शिवधारा बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.
Darbhanga New: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शिवधारा बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया. मतगणना केंद्र पर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की. सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा, व्यवस्था एवं सुगम संचालन से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं की समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को पारदर्शिता एवं सटीकता के साथ सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतगणना कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.
डिस्पैच सेंटर का डीएम एवं एसएसपी ने किया निरीक्षण
दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने केएसडीएस स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा तथा निर्वाचन से जुड़ी अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गयी. संबंधित पदाधिकारियों से कहा गया कि सभी व्यवस्था समयबद्ध एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए.
एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. डिस्पैच सेंटर पर निर्वाची अधिकारी सह नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
