Darbhanga News: डीएम व एसएसपी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
Darbhanga News:रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शिवधारा बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के साथ निरीक्षण किया.
Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 14 नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शिवधारा बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के साथ निरीक्षण किया. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. निर्वाचन आयोग के एसओपी के तहत कार्य करने के लिए कहा. उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 नवंबर को मतगणना निर्धारित है. स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और विधि-व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. मतगणना केंद्र पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. सभी ड्रॉप गेट पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है. कई स्तरों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान दिन-रात तैनात रहते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस क्रम में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुपालन का निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्था दुरुस्त रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
