Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक

Darbhanga News:डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से मतदान केंद्रों के संबंध में फीडबैक लिया.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से मतदान केंद्रों के संबंध में फीडबैक लिया. मतदान केंद्रों का सत्यापन कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी संबंधित पदाधिकारी को अर्धसैनिक बलों के अवसान हेतु जगह चिन्हित करने काे कहा. कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध होनी चाहिये. शस्त्र का सत्यापन करने का निर्देश दिया.

सभा स्थल चिन्हित कर लेने का निर्देश

सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को सभा स्थल चिन्हित कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पदाधिकारी को रूट चार्ट तैयार कर लेने को कहा. कहा कि 325 सेक्टर मजिस्ट्रेट का बनाया गया है. सभी को बूथों की संपूर्ण जानकारी रखने का निर्देश दिया.

शस्त्र सत्यापन के दौरान कारतूसों का भी सत्यापन करने का निर्देश

एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को शस्त्र सत्यापन के दौरान कारतूसों का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया. सघन वाहन जांच, गश्ती, निगरानी एवं आसूचना संग्रहण करते रहने काे कहा. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उपनिदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार एवं सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है