Darbhanga News: विसर्जन पूजा के बाद किया गया श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण

Darbhanga News:बहेडा स्थित राम-जानकी, महावीर मंदिर परिसर में 47 वां नवाह संकीर्तन महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेडा स्थित राम-जानकी, महावीर मंदिर परिसर में 47 वां नवाह संकीर्तन महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ हो गयी. आचार्य रमेश झा के सानिध्य में मंदिर के पुजारी रवींद्र झा ने पूजा के साथ पूर्णाहुति की. साथ ही विशेष कुंड में हवन का भी आयोजन किया गया. इसमें दर्जन से अधिक पंडित व स्थानीय लोग शामिल हुए. विसर्जन पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. समिति के सचिव शंकर भगवान पूर्वे ने बताया कि नवाह समापन के अगले दिन नौ अप्रैल को विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. विदित हो कि नवाह संकीर्तन यज्ञ का शुभारंभ वासंती नवरात्र के साथ हुआ था. मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो. अकबाल भी मौजूद थे. उन्होंने नवाह के सफलता पर संचालन समिति को बधाई दी. वहीं संचालन समिति के सचिव ने उन्हें पाग-चादर से अभिनंदन किया. इस दौरान वार्ड परिषद नित्यानंद मलिक, शाहिद समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है