Darbhanga : पंस की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष की याेजनाओं के चयन पर विमर्श
प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रमुख रूबी राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.
सूचना के बावजूद बैठक से अनुपस्थिति पर प्रमुख ने जताई नाराजगी बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रमुख रूबी राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें गत बैठक की संपुष्टि, आवास, मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं वर्ष 2025-26 के योजनाओं का चयन, आंगनबाड़ी व अंचल से संबंधित कार्यों की समीक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, विद्युत, कृषि, पशु चिकित्सा, कल्याण से संबंधित योजनाओं पर विशेष चर्चा की गयी. पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित पिड़री के पंसस ललिता देवी को प्रमुख द्वारा व मुखिया जितेंद्र पासवान को उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह द्वारा पाग व माला से सम्मानित किया गया. प्रमुख ने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति से सभी योजनाओं का उन्नयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले पदाधिकारी एक सप्ताह पहले ही इसकी जानकारी दें, अन्यथा बैठक के दिन अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई करने के लिए बीडीओ के माध्यम से डीएम को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मौके पर बीडीओ अश्वनी कुमार, सीएचसी प्रभारी तारीक मंजर,आपूर्ति पदाधिकारी नीतीश कुमार, मुखिया बसंत कुमार झा, सुरेश कामति, अजित चौपाल, पंसस गंगा प्रसाद साहु, आरओ संजय कुमार सहित दर्जनों पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
