Darbhanga News: संघर्ष विराम की घोषणा सेना व सरकार का कूटनीतिक निर्णय: गोपालजी

Darbhanga News:भारत की जनता को सेना और सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर के सभी लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भारत की जनता को सेना और सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर के सभी लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं. 26 बेटियों के उजड़े सिंदूर का बदला सौ से अधिक आतंकियों को मारकर पूरा कर लिया गया है. इसके लिए देश की सेना बधाई की हकदार है. ये बातें रविवार को सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने लहेरियासराय स्थित अपने संसदीय कार्यालय में लोकसभा क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के दाैरान कही. सांसद ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को हर दृष्टि से सफल करार देते हुए कहा कि यह पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य ताकतों का पूरे विश्व को पता चल गया है. ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सेना और सरकार के युद्ध विराम को विश्व स्तर पर भारत की कूटनीतिक तथा दूरगामी निर्णय बताते हुए कहा कि भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब पाकिस्तान के किसी भी आतंकी संगठनों के द्वारा होने वाली घटना को भारत युद्ध मानेगा. ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर युद्ध विराम की घोषणा पर कुछ तथाकथित सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के द्वारा की जा रही नकारात्मक टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए सांसद ने कहा कि देशहित के मुद्दे पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. मौके पर राधेश्याम झा, भोगेंद्र मंडल, शिवनंदन मंडल, डीके मंडल, रजनीश कुमार, अमलेश झा, सुबोध चौधरी, सुजित पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है