Darbhanga News: घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रहीं जीविका दीदियां

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रखंडों में जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | October 16, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रखंडों में जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जीविका की दीदियां घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही है. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. डॉ ऋचा ने कहा कि जीविका दीदियां अब केवल आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं नहीं रही, बल्कि वे सामाजिक चेतना, लोकतांत्रिक भागीदारी और जनजागरण की सशक्त प्रतीक बन चुकी है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपने परिवार और समुदाय की प्रत्येक महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें. डीपीएम ने दीदियों को शपथ दिलाई कि वे स्वयं मतदान करेंगी और दूसरे को भी प्रेरित करेंगी.

निकाली जा रही प्रभात फेरी

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियां रैली, प्रभात फेरी, लोकगीत, नारे, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदान का संदेश फैला रही है. कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडाें लगातार जारी है.

बालिकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के आलोक में गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय में बालिकाओं ने जागरुता रैली निकाली. हाथों में लिये तख्तियां के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है