Darbhanga : जिले के उद्यमियों के साथ हर शुक्रवार को किया जायेगा संवाद

कहा कि जिले के संभावित एवं इच्छुक उद्यमियों के साथ प्रत्येक शुक्रवार को “उद्योग संवाद” का आयोजन करें.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:07 PM

समस्याओं, सुझावों एवं आवश्यकताओं पर होगी बातें

नये उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने को लेकर डीएम ने बैठक

दरभंगा. जिला में नये उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान औद्योगिक के लिये भूमि की उपलब्धता, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत इकाइयों की वर्तमान स्थिति तथा नये उद्योगों की स्थापना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गई. डीएम ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई पर विशेष बल दिया. कहा कि जिले के संभावित एवं इच्छुक उद्यमियों के साथ प्रत्येक शुक्रवार को “उद्योग संवाद” का आयोजन करें. इसके माध्यम से उद्यमियों की समस्याओं, सुझावों एवं आवश्यकताओं पर सीधा संवाद स्थापित किया जाए, जिससे उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को सरल एवं प्रभावी बनाया जा सके.

डीएम ने उप महाप्रबंधक, बियाडा एवं महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को अपने कार्यालय में उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों को अनिवार्य रूप से उद्योग संवाद कार्यक्रम में शामिल कराने को कहा, ताकि उन्हें विभागीय मार्गदर्शन, भूमि उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं की समुचित जानकारी प्राप्त हो सके. डीए ने कहा कि जिले में उद्योगों की स्थापना से रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तथा स्थानीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी.

डीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या, दिया निदान का निर्देश

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने जनता दरबार में पहुंचे परिवादियों की समस्या सुनी. आधे से अधिक समस्याओं का त्वरित समाधान किया. शेष आवेदनों के शीघ्र समाधान का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम, ऊर्जा विभाग , घरेलू हिंसा, भूमि विवाद आदि को लेकर लोग पहुंचे थे. जनता दरबार में पहुंची गरीब वृद्धा को डीएम ने कंबल और साड़ी दी. मौके पर एडीएम राजस्व मनोज कुमार, एडीएम विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीएलओ बालेश्वर प्रसाद एडीएम आपदा सलीम अख्तर, डीपीआरओ पंचायत प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है