Darbhanga News: धर्मशाला की रेलिंग गिरी, तीन श्रद्धालु जख्मी

Darbhanga News:शिवगंगा घाट पर जर्जर धर्मशाला की रेलिंग गिरने से तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

By PRABHAT KUMAR | July 14, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवगंगा घाट पर जर्जर धर्मशाला की रेलिंग गिरने से तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉ रंजन चतुर्वेदी ने प्राथमिक के बाद दो को डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में रौता निवासी धर्मेंद्र पासवान (18), राम एकबाल माली (60) व गिरि झा पंडा (40) शामिल हैं. इसमें धर्मेंद्र पासवान व राम एकबाल माली को डीएमसीएच रेफर किया गया है. यह हादसा सावन की पहली सोमवारी पर हुआ. गनीमत रही कि हादसे के वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ शिवनगरी में कम हो गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया न्यास के उस रेलिंग पर सीढ़ी लगाकर बैनर लगाने के दौरान घटना घटी है. बता दें कि धर्मशाला के काफी जर्जर होने की जानकारी रहने के बावजूद न्यास इसी धर्मशाला के नीचे पूरब भाग में महाआरती का आयोजन करता है. ऐसे में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. इससे पूर्व धर्मशाला की जर्जर स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने 16 फरवरी 2025 को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर हादसे की आशंका जाहिर की थी. न्यास प्रशासन ने इसकी अनदेखी कर दी. लोगों का कहना था कि अगर उसी समय इस पर तवज्जो दी गयी होती, तो आज तीन लोग जख्मी नहीं होते. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि एसडीओ को कहा गया है कि एहतियातन कार्रवाई करें, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है