Darbhanga News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजती रही दिशाएं, दूसरी सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु
Darbhanga News:सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव को जलार्पण करने के लिए भक्तों की कतार अहले सुबह से लग गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव को जलार्पण करने के लिए भक्तों की कतार अहले सुबह से लग गयी. माधवेश्वर, केएम टैंक सहित तमाम शिवालयों में देर शाम तक जलाभिषेक के लिए भक्त जुटे रहे. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा. सिमरिया सहित अन्य पवित्र घाटों से जल लाकर शिव लिंग पर अभिषेक करने के लिए रविवार को निकला कांवरियों का जत्था आधी रात के बाद ही शिवालयों पर पहुंचने लगा. कोई बाइक से तो कोई चारपहिया वाहन से पहुंचे. इस दौरान बड़े-बड़े साउंड बॉक्स से सजे वाहन भी उनके साथ चल रहे थे. इधर शिवालयों की भव्य साज-सज्जा बिजली बल्ब की लड़ियों से शाम ढलते ही जगमगा उठा. मालूम हो कि शहर के हजारीनाथ, पंचानाथ, माधवेश्वर, गरीबनाथ, बटेश्वरनाथ, प्रज्ञेश्वरनाथ, केएम स्थित धर्मेश्वरनाथ सहित तमाम शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिवार के साथ ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. इधर गेरूआ रंग के वस्त्र में सजा कांवरियों का जत्था हर-हर महादेव, बोल बम का जयघोष करते पहुंचा. इससे वातावरण में भक्तिरस से सराबोर रहा. पारंपरिक गीतों के बोल इस रस को बढ़ाते रहे. महेशवाणी, नचारी सहित अन्य शिव गीतों के अलावा हिंदी एवं भोजपुरी भक्ति गीतों के बोल से वातावरण गूंजायमान होता रहा. कुंवारी कन्याओं ने उपवास रख भगवान शिव की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
