Darbhanga News: दीपोत्सव के बाद लोक आस्था के महापर्व की तैयारी में जुटे श्रद्धालु
Darbhanga News:दीपावली व गोवर्धन पूजा सम्पन्न होने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी में श्रद्धालु जुट गये हैं.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दीपावली व गोवर्धन पूजा सम्पन्न होने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी में श्रद्धालु जुट गये हैं. युवकों की टोली ने नजदीकी तालाब में छठ घाट की साफ-सफाई शुरु कर दी है. बुधवार को सिमरी के उत्साहित युवक व बच्चे छठ घाट की सफाई करते दिखे. युवकों ने बताया कि यहां तो सालों भर पर्व-त्योहार लगा रहता है, परंतु छठ जैसे महापर्व अपने-आपमें अद्वितीय है. इसे हमलोग सपरिवार मिलकर श्रद्धा के साथ मनाते हैं. दूसरी ओर छठ के लिए सिमरी, सिंहवाड़ा, भरवाड़ा समेत इलाके के अन्य गांवों में बाजार सजकर तैयार है. सबसे अधिक भीड़ कपड़े व जूता-चप्पल की दुकानों पर दिख रही है. लोग परिवार के बच्चों व बुजुर्गों के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं चौक-चौराहे पर पटाखे की दुकानें सज गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
