Darbhanga News: मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में, 86 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मतगणना कार्य को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है.

By PRABHAT KUMAR | November 12, 2025 9:57 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मतगणना कार्य को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. बाजार समिति परिसर में 14 नवंबर की सुबह 08 बजे से मतगणना होगी. बजगृह एवं मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. 86 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जारी आदेश में कहा गया है कि मतगणना के दिन दिल्ली मोड़ से शोभन तक बाजार समिति वाले भाग में एनएच-57 पर मतगणना कार्य से संबंधित वाहन को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सुबह 05 बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक बंद रहेगा. दिल्ली मोड़ के पूरब बुच्चामन कट से शोभन तक आवागमन के लिये उत्तरी लेन का उपयोग किया जा सकेगा. दक्षिणी लेन पूर्णतः बंद रहेगा. केवटी, बस स्टैंड एवं बेला गुमटी की ओर से शोभन की ओर जाने वाले वाहन उत्तरी लेन से आगे बढ़ेंगे. शिवधारा चौक से बाजार समिति परिसर एवं एनएच से बाजार समिति जाने वाली सड़क पर बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं किया जा सकेगा. बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर से कोई वाहन अथवा व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेगा. मुख्य ड्राप गेट के अन्दर मात्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं प्रेक्षक के वाहनों के प्रवेश की ही अनुमति होगी.

इन-इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर दाहिनी तरफ गार्ड रूम के पास खाली जगह पर सभी प्रकार के दो पहिया वाहन (मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारी/पदाधिकारी के वाहन) पार्क किये जायेंगे. बाजार समिति परिसर स्थित एफसीआइ गोदाम/वेयर हाउस के पास एवं उसके सामने सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए (पदाधिकारियों के वाहन) पार्किंग की व्यवस्था होगी. एनएच 57 से बाजार समिति जाने वाली सड़क के किनारे अवस्थित वैदेही पार्क के पास मतगणना अभिकर्ता के वाहन की पार्किंग होगी. शहर से मतगणना केंद्र की ओर आने वाले वाहन पॉलिटेकनिक कॉलेज में पार्किंग (मतगणना कर्मी को छोड़कर) की व्यवस्था की गयी है. शोभन से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था अभियंत्रण कॉलेज में होगी. दिल्ली मोड से मतगणना केंद्र की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग दरभंगा सेंट्रल स्कूल में की जायेगी.

विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ

एसडीओ सदर विकास कुमार एवं एसडीपीओ सदर राजीव कुमार विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. मतगणना स्थल के मुख्य द्वार एवं शहरी क्षेत्र की विधि-व्यवस्था के संपूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मो. सलीम अख्तर एवं सिटी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी होंगे. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को सुबह 05.30 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान कर लेना है. मब्बी, लहेरियासराय, नगर, सदर, कोतवाली, बेंता, बहादुरपुर एवं विश्वविद्यालय थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में मतगणना के पूरे दिन सघन गश्ती पर रहेगी.

जुलूस नहीं निकाल सकेंगे विजयी उम्मीदवार

विजयी उम्मीदवार अथवा उनके समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. नगर, विश्वविद्यालय एवं सदर थानाध्यक्ष को इसे सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है