दिल्ली में घने धुंध के कारण प्रभावित हुई दरभंगा से विमान सेवा
दिल्ली में घने धुंध का असर दरभंगा हवाई अड्डा से संचालित विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला.
दरभंगा. दिल्ली में घने धुंध का असर दरभंगा हवाई अड्डा से संचालित विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला. जानकारी के अनुसार शनिवार को धुंध की वजह से दरभंगा से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट घंटों विलंब से संचालित हुआ. अन्य विमान सेवाएं रद्द रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि सोमवार की सुबह से ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा. कई विमानों को या तो रोक दिया गया या फिर रद्द कर दिया गया. दरभंगा से दिल्ली जानेवाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा. यात्रियों का कहना था कि उन्हें उड़ान रद्द या विलंब की सूचना अंतिम समय में दी गयी, जिससे उनकी आगे की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई.
चार महानगरों के लिए आठ विमानों का हुआ आना-जाना
तमाम परेशानियों के बीच सोमवार को दरभंगा हवाई अड्डा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के बीच आठ विमानों का परिचालन किया गया. इनमें कुछ उड़ानें समय से, तो कुछ विलंब से हुई. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मौसम सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे उड़ान संचालन में सुधार हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
