Darbhanga News: 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Darbhanga News:11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को मिथिलावादी पार्टी के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 5:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को मिथिलावादी पार्टी के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. मांगों लेकर पहुंचे लोगों ने निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. अभिषेक कुमार झा ने कहा कि जीएम रोड में नाला को मुक्त करने के लिए चार माह पूर्व आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रदर्शनकारी उपनगर आयुक्त मो. फिरोज से मिलकर मेयर, नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर को बुलाने तथा तत्काल 20 समरसेबुल लगवाने का आदेश जारी करने की मांग पर अड़े रहे. 11 सूत्री मांगों में वार्ड बार तीन-तीन समरसेबुल देने, हर घर नल की सुविधा, फागिंग सुनिश्चित करने, साफ-सफाई और स्वच्छता का समाधान, जलजमाव का स्थायी निदान आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है