Darbhanga: डीएम ने कोषांगों के नोडल अधिकारियों से चुनाव अग्रिम का हिसाब मांगा

यथाशीघ्र सभी विपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 6:09 PM

दरभंगा. विधानसभा चुनाव में दिये अग्रिम के विरुद्ध व्यय विपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ सहित संबंधित बीडीओ को दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि चुनाव समाप्त हुये एक महीना बीत जाने के बावजूद संबंधित कोषांग पदाधिकारी अभी तक अग्रिम समायोजन को लेकर विपत्र उपलब्ध नहीं कराये हैं, जो अत्यंत खेदजनक है. यथाशीघ्र सभी विपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि चुनाव के दौरान अधिग्रहित वाहन एवं पेट्रोल-डीजल, सेवा सामग्री, चालक खुराकी आदि से संबंधित विपत्र जमा करने की दिशा में कोषांग पदाधिकारियों का रवैया सुस्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है