Darbhanga:डिस्टेंस सेंटर को फिर से चालू करने का सांसद ने किया आग्रह

दूरस्थ शिक्षा केंद्र को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्तर पर ठोस पहल की जा रही है.

By RANJEET THAKUR | December 5, 2025 10:13 PM

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 2020-21 से बंद दूरस्थ शिक्षा केंद्र को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्तर पर ठोस पहल की जा रही है. स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक गोपालजी ठाकुर ने यह बात शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कही. बताया कि इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. दूरभाष से बात कर आग्रह किया है. कहा है कि नौकरी करते हुए युवा तथा कामकाजी महिलाओं के लिए यह शिक्षा विभाग वरदान साबित होगा. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय यूजीसी से सम्बद्ध लनामिवि की एक इकाई है. इसके माध्यम से दूर रहकर भी पढ़ाई की व्यवस्था है, लेकिन इस विभाग के बंद होने के कारण कामकाजी युवाओं तथा महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों के स्नातक, स्नातकोतर, बीएड, बीएलएलबी जैसी उच्चतर की पढ़ाई नहीं हो पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है