Darbhanga News: स्कूल से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के क्रम में मौत, लू लगने की आशंका

Darbhanga News:उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरघट्टा की शिक्षिका रुबी कुमारी का निधन हो गया

By PRABHAT KUMAR | May 12, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरघट्टा की शिक्षिका रुबी कुमारी का निधन हो गया. खबर मिलते ही भाकपा माले प्रखंड सचिव विनोद सिंह, गणेश पासवान, गणेश सदा, सुरेश पासवान आदि मृतका के गांव मछौरा पहुंचे. पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. मृतका अपने पीछे पति लाल बाबू पासवान समेत दो बेटी निधि कुमारी, कोमल कुमारी व एक पुत्र प्रिंस कुमार को छोड़ गयी हैं. बताया जाता है कि शिक्षिका शनिवार को स्कूल गयी थी. स्कूल से आने के बाद शाम में उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी. परिजन उन्हें गांव में ही इलाज के लिए एक क्लिनिक पर ले गये, जहां इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. प्रखंड सचिव ने मृतका के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा व पेंशन देने की मांग सरकार से की है. लोग शिक्षिका की मौत लू लगने हो जाने की आशंका जता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है