Darbhanga News: हथौड़ी में किराये के मकान में फंदे से लटका मिला भगवान दास मोहल्ले के युवक का शव

Darbhanga News:हथौड़ी गांव में सोमवार की सुबह किराए के मकान में रह रहे एक 38 वर्षीय युवक का सीलिंग फैन में साड़ी के फंदा से झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: हायाघाट. हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव में सोमवार की सुबह किराए के मकान में रह रहे एक 38 वर्षीय युवक का सीलिंग फैन में साड़ी के फंदा से झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची हायाघाट थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान जिले के भगवान दास मोहल्ला के वार्ड संख्या- 21 की प्रियंका देवी के पति प्रदीप मंडल के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज किया गया है. दर्ज यूडी कांड में उन्होंने कहा है कि मेरे पति एवं मैं साथ में हायाघाट थानाक्षेत्र के हथौड़ी स्थित चंदेश्वर महतो के मकान में किराए पर रहते थे. करीब डेढ़ माह पूर्व अपने मायके महुआ सिमरी गई थी. आज सुबह करीब 8.30 बजे बगल की किराएदार सरिता देवी के द्वारा फोन से सूचना दी गई कि आपके पति प्रदीप मंडल अपने कमरा का गेट नहीं खोल रहे हैं. इसके बाद मैं एवं मेरे मायके एवं ससुराल वालों के साथ हथौड़ी स्थित चंदेश्वर महतो के किराए के मकान पर आई. स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से गेट को खोला तो देखी कि पति ने सीलिंग फैन में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले का जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है